मेरे प्रवासी कामगार/श्रमिक बहनों-भाइयों,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2020
सृष्टि की सभी आपदाएं आपके धैर्य के समक्ष नतमस्तक हुई हैं। आज पुनः कोरोना वायरस की हार आपके धैर्य पर निर्भर है।
आप सभी से अपील है कि कतई विकल व व्यथित मत होइए। जहां हैं, वहीं रहिए।
अति शीघ्र, आप सभी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी।